Tuesday 24 September 2013

सितंबर अंक

'इत्यादि' पत्रिका के सितंबर अंक का प्रकाशन


हिंदी विभाग, हैदराबाद विश्वविद्यालय की भित्ति पत्रिका 'इत्यादि' के सितम्बर अंक का प्रकाशन दिनांक  23/09/2013 को किया गया। इस अंक में विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों की कविताएं, गजल, अनुवाद और लघु कथा आदि को प्रकाशित किया गया है। 'इत्यादि' पत्रिका के इस अंक के संरक्षक हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. वी. कृष्ण तथा संपादक धनंजय  कुमार चौबे हैं। उपसंपादक के रूप में बी. दुर्गा राव, अतुल कुमार पाण्डेय और भारती कुमारी का विशेष सहयोग रहा। परामर्शदाता के रूप में प्रो. रविरंजन, प्रो. आर. एस. सर्राजू, प्रो. सच्चिदानंद चतुर्वेदी, प्रो. गरिमा श्रीवास्तव, प्रो. आलोक पाण्डेय, डॉ. एम. श्याम राव, डॉ. गजेन्द्र पाठक, डॉ. भीम सिंह, डॉ. एम. आन्जेनेयुलु और डॉ. जे. आत्मा राम का नाम उल्लेखनीय है। इसके साथ ही सम्पादन मंडल के रूप में प्रकाश चिलवंत, मनोज कुमार, विभा मेधी, राजेश शशिधरन, सूर्या  कुमारी, जिनित सबा, विकास कुमार आज़ाद और रामनाथ तथा टंकण सहयोग के रूप में दिवाकर दिव्य दिव्यांशु और राकेश कुमार सिंह का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।

2 comments:

  1. This is a very good attempt to make the presence of all hindi literature activities felt online, readable by every one.

    ReplyDelete
  2. its nice to be a part of this group ... nice to read all the creative compositions. I wish to see it in a hard copy

    Thanks
    Chapparban Sajaudeen "Shuja"

    ReplyDelete